बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि बच्चों के साथ खेलने के मशगुल हो गयी
मुरैना न्यूज़ धमाका /// शहर के उत्तम पुरा में नशे में धुत बाप ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। उस बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि बच्चों के साथ खेलने के मशगुल होने के कारण घर पहुंचने में थोड़ी लेट हो गई। उसके बाद उस क्रूर पिता ने अपनी फूल सी जैसी नाजूक बेटी को इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई। इसके बाद जाकर उसका कलेजा शांत हुआ।