पिथौरा न्यूज़ धमाका /// सोमवार की सुबह घर में अकेली महिला की हत्या हो गई. अलमारी से 10 हजार की चोरी भी हुई है बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अजगरखार का है, जहां महिला सुन्दरी बाई(50) के पति सुबह काम के सिलसिले से बाहर चला गया था. महिला घर पर अकेली थी. जिसकी सिलबट्टे के पत्थर से सिर पर वार कर किसी ने हत्या कर दी थी. महिला के पति ने घर आकर देखा तो उसकी पत्नी जमीन पर पड़ी हुई थी. और अलमारी से भी 11 हजार रूपए गायब थे. जिसके बाद मृतिका के पति ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना पर मौके पर बसना व भवरपुर पुलिस पहुंची. फोरेंसिक टीम को भी वहां बुलाया गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 449,382,302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की जांच में जुट गई है पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर अपराध दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh News Dhamaka Team
स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव //
18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता //
हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW
Read Next
September 28, 2024
खेत में गड़ा मिला लापता किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस…
July 27, 2024
दो शराबी पिताओं ने रिश्तों को किया शर्मसार एक ने अपने ही बेटे की ह्तया कर दी. तो वहीं दूसरे ने नशे में धुत होकर अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार की घटना को दिया अंजाम
June 1, 2023