जगदलपुर न्यूज़ युवक कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बड़ी बैठक 29 सितंबर को जगदलपुर के कांग्रेस भवन में होगी। इस बैठक में शामिल होनेके लिए युकांध्यक्ष काेको पाढ़ी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, युकां के राष्ट्रीय नेता संतोष गोलकुंडा सहित प्रदेश के सभी जिलों के युकांध्यक्ष शामिल होंगे।युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी ने बताया कि बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी बड़े नेता 28 सितंबर को ही जगदलपुर आ जाएंगे
अगला खबर – मिर्ची तोड़ने गए अधेड़ पर भालुओं ने किया हमला , युवती ने भागकर बचाई जान