संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 का अंतिम परिणाम आज यानी 24 सितंबर को घोषित कर दिया है. इस सिविल सेवा परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें, इस परीक्षा में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें बिहार की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बधाई दी है
बिहार के रहने वाले हैं शुभम, IIT बॉम्बे से पढ़ाई की
सबसे पहले आपको बता दें, शुभम कुमार मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई IIT बॉम्बे में पढ़ाई की. परीक्षा में उनका रोल नंबर (1519294) है. बता दें, शुभम ने IIT बॉम्बे से B Tech (सिविल इंजीनियरिंग) में अपनी ग्रेजुएशन की है. इस साल यूपीएससी 2020 परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों में से545 पुरुषों और 216 महिला उम्मीदवार सफल हुई हैं