बीजेपी की यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ज्यादा पिछड़ी जातियों को साथ लाने की कोशिश होगी, खासकर गैर यादव जातियों को
लखनऊ न्यूज़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले रविवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में कम से कम 6 नए मंत्रियों को जगह मिल सकती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा, निषाद पार्टी के संजय निषाद भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. जितिन प्रसाद ब्राह्मण हैं और संजय निषाद ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं बीजेपी कैबिनेट विस्तार में जातीय संतुलन पर ध्यान दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में ज्यादा से ज्यादा जातियों और समुदाय का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की कोशिश होगी आज शाम को राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है बीजेपी की यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अधिक से अधिक पिछड़ी जातियों को साथ लाने की कोशिश होगी, खासकर गैर यादव जातियों को. यूपी में सपा की सरकार बनने पर अक्सर ऐसी आलोचना की जाती रही है कि सिर्फ यादवों को ही प्रमुखता मिलती है. माना जा रहा है कि बीजेपी का फोकस इस बार पिछड़ी जातियों पर है यूपी के तीन मंत्रियों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है, लिहाजा उनकी जगह भी इस मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये भरी जाएगी
अगली खबर – विपक्षी दलों ने दिया समर्थन किसान कल करेंगे भारत बंद का ऐलान