![](https://chhattisgarhnewsdhamaka.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-10-16-43-47-83_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7_copy_1280x720-780x470-1.jpg)
कोरबा न्यूज धमाका – कोयला से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद ट्रक चालक 25 फीट नीचे खाई में जा गिरा। लेकिन चालक का भाई बाल-बाल बच गया.जिसे गंभीर चोंटे आई है। हादसे के बाद
राहगीरों की भीड़ लग गई। वहां मौजूद लोगों ने 112 को सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 112 की टीम ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दे दी गई है। घटना उरगा हाटी मुख्य मार्ग करतला मरच्यूरी के समीप का है।