जगदलपुर न्यूज़ कोरोनाकाल के बाद अब स्थिति सामान्य होने के बावजूद रेलवे जगदलपुर से चलने वाली ट्रेनों को रोककर उन्हीं ट्रेनों को बढ़े हुए किराए के साथ स्पेशल ट्रेन के नाम पर चलाया जा रहा है। अब तक ये तय नहीं किया गया है कि ट्रेन को कब से चलाया जाएगा, लेकिन समलेश्वरी एक्सप्रेस को हावड़ा-जगदलपुर स्पेशल के नाम से चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
2 से चलेगी विशाखापट्टनम-किरंदुल स्पेशल ट्रेन
विशाखापट्टनम-किरंदुल स्पेशल एक्सप्रेस को रेलवे ने 2 अक्टूबर से चलाने की घोषणा की है। इसे लेकर शुक्रवार की शाम जारी एक आदेश में कहा गया है कि स्पेशल एक्सप्रेस किरंदुल से दोपहर 3 बजे निकलेगी और रात 2.40 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। ऐसे ही विशाखापट्टनम से रात 9.20 बजे किरंदुल रवाना होगी और सुबह 9 बजे किरंदुल पहुंचेगी। ट्रेन में 2 स्लीपर, 3 जनरल बोगी सहित कुल 13 कोच होंगे। विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन शनिवार और मंगलवार को, जबकि किरंदुल से चलने वाली ट्रेन रविवार और बुधवार को चलेगी।
जगदलपुर-हावड़ा स्पेशल चलेगी, किराया 65 फीसदी ज्यादा
बीते दिनों रेलवे ने जगदलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन को शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन इस लाइन पर समलेश्वरी नहीं, बल्कि जगदलपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन होगी। इसमें किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके साथ ही कैंसलेशन चार्ज भी बढ़ा दिया है। इन हालातों में इस ट्रेन से सफर करने वालों को करीब 65 प्रतिशत ज्यादा किराया देना होगा। इसके अलावा नाइट एक्सप्रेस को भी दोबारा शुरू करने की घोषणा रेलवे ने की है। इसमें भी कमोबेश यही हालात होंगे।
रिजर्वेसन करने वालो को ही मिल पाएगी सीट
इधर ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और न ही बिना आरक्षण के लोगों को टिकट ही मिल पाएगी। पहले जहां लोग काउंटर से टिकट लेकर सफर पर निकल जाते थे, वहीं अब यात्रियों को पहले से टिकट रिजर्वेशन करवानी होगी, जिसके बाद ही उन्हें ट्रेन का सफर करने को मिलेगा। इसके लिए यात्री ऑनलाइन या रेलवे स्टेशन के काउंटर से ऑफलाइन टिकट लेना होगा। वहीं तत्काल आरक्षण की सुविधा भी रेलवे स्टेशन में ही दी गई है। इसमें ट्रेन के छूटने से आधे घंटे पहले तक आरक्षित टिकट लिया जा सकेगा
ख़बरें और भी है ……….जशपुर जिले के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में नाबालिग दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म