
जगदलपुर न्यूज़ शांतिनगर इलाके में रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान रायपुर के हॉस्पिटल में हो गई है। उन्हें 30 अगस्त को रायपुर के निजी हॉस्पिटल में कोविड पॉजिटिव होने के बाद भर्ती किया गया था। इसके बाद से उनकी सेहत में उतार चढ़ाव जारी था।रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए 24 दिनों तक भर्ती रहने के बाद उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। चूंकि बुजुर्ग को कोविड पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया था और वे लगातार हॉस्पिटल में ही थे। ऐसे में उनका अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड के पास मौजूद एक क्रिश्चियन कब्रिस्तान में किया जाएगा।