
सीधी न्यूज़ जिले के खड्डी चौकी अंतर्गत ग्राम बरौ में हैंडपंप से पानी भरने गई युवती के साथ दो लोगों ने सामूहिक रूप से रेप किया। आश्चर्यजनक बात यह है कि आरोपियों में एक युवती के रिश्ते में भाई लगता है।घर के मोटर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण युवती घर से कुछ दूर हैंडपंप से पानी लाने गई थी। इसी दौरान हैंडपंप में पहले से ही अजय गुप्ता और राजेश गुप्ता खड़े थे। दोनों आरोपियों ने युवती को किसी काम से साइड में बुलाया। परिचित होने के कारण युवती उनके साथ चली गई। इसके बाद दोनों ने उसका मुंह हाथ से दबाकर उसे उठाकर खेत में ले गए। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। आरोपियों ने उसके मुंह को दबा रखा था, जिसके कारण युवती शोर भी नहीं मचा सकी।इसी दौरान युवती के बाबा वहां से गुजर रहे थे। युवकों ने उन्हें देखने के बाद युवती को छोड़कर भाग खड़े हुए। तबतक युवती की अस्मत लुटी जा चुकी थी। घटना शनिवार रात की। रविवार को युवती खड्डी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची।