
आरंग न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के नया रायपुर क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को खनिज विभाग का अधिकारी बताकर हाइवा चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अविनाश शर्मा और विनय यादव बताए गए हैं।
फर्जी अफसर बनकर करते थे ट्रकों की चेकिंग
जानकारी के अनुसार, आरोपी रात के समय ट्रकों और हाइवा वाहनों को रोककर उनसे खनिज विभाग की चेकिंग के नाम पर दस्तावेज मांगते थे। जब चालकों को दोनों पर संदेह हुआ—क्योंकि उनके पास न तो कोई आधिकारिक पहचान पत्र था और न ही सरकारी अनुमति—तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना राखी थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों से पूछताछ की। पहले तो दोनों खुद को खनिज विभाग का अधिकारी बताते रहे, लेकिन जब पुलिस ने पहचान पत्र की मांग की, तो वे घबरा गए और सच सामने आ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वे वसूली के लिए कर रहे थे।
पहले भी कर चुके हैं इसी तरह की ठगी
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले भी कई बार इसी तरह की ठगी कर चुके हैं। वे सुनसान स्थानों पर ट्रक चालकों को रोककर अवैध वसूली करते थे। चालकों को दस्तावेज में कमियां बताकर जुर्माने या रिश्वत के नाम पर पैसे ऐंठते थे।
धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराएं दर्ज
राखी थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 296, 126, 308, 204, 3-5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें धोखाधड़ी, सरकारी अधिकारी बनकर ठगी, धमकाने और दस्तावेजों की जालसाजी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस अब इनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है।