
बिलासपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। सोमवार 9 जून की शाम को हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी लगाने की बात लिखी गई थी। इस ईमेल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट परिसर की कड़ी तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
ईमेल में धमकी, आईईडी लगाने का दावा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी भरा यह मेल ‘abdia@outlook.com‘ नामक ईमेल आईडी से आया था, जिसमें हाईकोर्ट परिसर को उड़ाने की बात कही गई थी। मेल में कुछ संवेदनशील मामलों का उल्लेख करते हुए इस धमकी को “एक पवित्र मिशन” बताया गया है। यह मेल शाम 4:45 बजे हाईकोर्ट की वेबसाइट पर आया, जो कि कोर्ट का सुनवाई समय समाप्त होने के महज 15 मिनट बाद था।
बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स की तैनाती
धमकी मिलते ही हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसर ने तुरंत चकरभाठा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, बम स्क्वॉड, स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन उपकरणों के साथ टीम हाईकोर्ट पहुंची और पूरी इमारत की सघन तलाशी ली गई। उस वक्त कोर्ट परिसर में वकील, पक्षकार, कर्मचारी और न्यायाधीश मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षा कारणों से बाहर निकाला गया।
एफआईआर दर्ज, सुरक्षा बढ़ाई गई
हालांकि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए हाईकोर्ट की सुरक्षा को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।
जांच एजेंसियों की निगरानी में मामला
ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन को ट्रैक करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मेल भारत के बाहर के किसी सर्वर से भेजा गया हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी।