अखिल भारतीय आदिवासी धनवार समाज धौंराकोना केंद्र केे तत्वावधान में भादो शुक्ल पक्ष एकादशी पर करमदेव जयंती उत्सव आयोजित किया। इसमें समाज के प्रमुख पदाधिकारी
अखिल भारतीय आदिवासी धनवार समाज धौंराकोना केंद्र केे तत्वावधान में भादो शुक्ल पक्ष एकादशी पर करमदेव जयंती उत्सव आयोजित किया। इसमें समाज के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। अतिथियों ने सर्वप्रथम समाज के इष्ट करम देव व भारतमाता व ग्राम की आराध्य देवी की पूजा अर्चना की। इसके बाद ग्राम के महिलाओं एवं बालक बालिकाओं ने सुआ नृत्य, करमा नृत्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में सामाजिक एकजुटता ऐतिहासिक लेख, धार्मिक जागरण, आर्थिक उन्नति , सांस्कृतिक एवं राजनीतिक क्षेत्रो में आगे रहने सामाजिक लोगों को जोर दिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बेदलाल बनवासी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में इसी प्रकार से एकजुटता से समाज के विकास को बल मिलेगा। समाज को आगे बढ़ाने महिलाओं एवं युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना आवश्यक है।इस दौरान उन्होंने कहा वर्तमान समय में युवाओं की जिम्म्ोदारी ज्यादा है।करमदेव पूजा के दौरान आदिवासी समाज की पारंपरिक झलक देखने को मिली। वहीं विभिन्न् हिस्से से जुटे आदिवासी समाज सेवियों ने समाज की एकता, एकजुटता और आदिवासी समाज के गौरव पूर्ण इतिहास पर युवाओं का ध्यान खींचा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेदलाल, वनवासी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्यामाबाई धनवार, छत्तीसगढ़ धनवार समाज के महासचिव कार्तिकराम देशराज, मीडिया प्रभारी चिंताराम धनवार, जांजगीर की महिला अध्यक्ष श्यामबाई धनवार, कोरबा की उपाध्यक्ष रामेश्वर धनवार, कोषाध्यक्ष बाबूलाल धनवार, परमेश्वर धनवार सचिव मनीराम धनवार, बुधवार सिंह जगतराम, बीरसाय धनवार, युवराज सिंह धनवार, अभिषेक, राकेश कुमार, सत्यनारायण, मिलाप सिंह, सुरेश कुमार , कीर्तनलाल, राजकुमार देशराज गंगाराम, कुंवरसिंह अन्य उपस्थित रहे।