
अजीज प्रेम फाउंडेशन राज्य और शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वधान में कोंडागांव जिला के सभी संकुल समन्वयकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कोंडागांव जिला के सभी विकासखंड बडेराजपुर, केशकाल ,माकड़ी फरसगांव व कोंडागांव के संकुल समन्वयक शामिल हुए। यह प्रशिक्षण डी. दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी एससीईआरटी रायपुर राजेंद्र जोशी नोडल अधिकारी डाइट बस्तर राजेश मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सुशीला शर्मा एसआरजी मोहनलाल बोगा एसआरजी के द्वारा संचालित किया गया।
प्रषिक्षण में सामिल हुये ये विषय – इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति 2020, भाषा व गणित में बच्चों के सीखने के स्तर व दक्षता में नुकसान, बेसलाइन के आधार पर कार्य पत्रक पर कार्य करना ,स्मार्ट क्लास ,नई तकनीकों का प्रयोग, गुणवत्ता युक्त शिक्षा व विद्यालय विकास के लिए कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
कोरोना महामारी व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में यह प्रशिक्षण प्रासंगिक व सार्थक है।
सभी बीईओ व बीआरसी का मिला सहयोग – इस प्रशिक्षण का सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होगा। सभी संकुल समन्वयक नई शिक्षा नीति 2020 के प्रति सजग हैं व कार्य योजना बनाकर जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार हैं । प्रशिक्षण के समापन अवसर पर राजेंद्र जोशी नोडल अधिकारी जगमोहन भोयर बीईओ ,राम तारम ए बीईओ सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण में सभी विकास खंडों के बीईओ, बीआरसी का विशेष सहयोग मिला ।