उर्वरकों की कालाबाजारी एवं एमआरपी से अधिक दरों पर उर्वरकों के विक्रय के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने दवा बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर नियंत्रण स्थापित कर इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किये थे। जिसके परिपालन में शुक्रवार को एसडीएम गौतमचंद पाटिल के नेतृत्व में कृषि विभाग के एसडीओ उग्रेश देवांगन एवं विभागीय दल द्वारा दवा बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राप्त शिकायतों के आधार पर अधिक दाम पर उर्वरक विक्रय संबंधी जांच करते हुए। राठौर एग्रो दुकान में भंडारण संबंधी दस्तावेज, मूल्य सूची इत्यादि का अभाव पाये जाने पर संबंधित विक्रेता द्वारा 21 दिनों तक उर्वरक विक्रय करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त पलारी स्थित सानवी ट्रेडर्स एवं बीज भंडार, कोपरा के ज्योति कृषि केन्द्र एवं मुलमुला के ओम कृषि सेवा केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां दस्तावेजों में अनियमितताओं को देखते हुए सानवी ट्रेडर्स एवं ओम कृषि सेवा केंद्र को नोटिस दिया गया है। उक्त नोटिस का असंतुष्टिप्रद जवाब प्राप्त होने पर उपरोक्त दुकानों पर कार्यवाही की जायेगी। इस दल में सहायक संचालक कृषि डीके शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक सौरभ कुमार वर्मा एवं आनंद नेताम सहित अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।
