
बिलासपुर न्यूज धमाका – बिलासपुर जिले के एटीआर के लमनी रेंज में बाघिन की मौत हो गई। चिरहट्टा इलाके में बाघिन का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एटीआर के लमनी रेंज में, चिरहट्टा इलाके में बाघिन का शव मिला। बाघिन की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि, बाघिन की मौत बाघ से आपसी संघर्ष में हुई होगी। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
पेंड्रा के रहवासी इलाके में बाघिन का डेरा
वहीं पिछले कुछ दिनों से पेड्रा में एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। 6 दिनों के अंदर उसने 5 जानवरों का शिकार किया। गुरुवार को उसने एक गाय को अपना शिकार बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं गुरुवार रात को कार सवारों ने बाघिन को दूर तक दौड़ाया। इसके बाद वह एक आश्रम की बाउंड्री में चढ़ गई। उसने लोगों पर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन नहीं कर सकी। फिर वह बाउंड्री के दूसरी तरफ भाग गई।