
रायगढ़ न्यूज धमाका – रायगढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुरानी हटरी के पास महिला समेत दो की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सीताराम जायसवाल व उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। महिला का शव घर के आंगन गली में बरामद हुआ, वहीं सीताराम का शव घर के अंदर मिला। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।