चिंटू कंवर पिता से नई बाइक की मांग करते हुए बुधवार को देर शाम 33 केवी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया
कोरबा न्यूज़ धमाका /// 19 वर्षीय चिंटू कंवर पिता से नई बाइक की मांग करते हुए बुधवार को देर शाम 33 केवी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. युवक को टावर पर चढ़े देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों से मिली सूचना पर 112 की टीम और दर्री पुलिस मौके पर पहुंची. घंटों तक समझाइश देने के बाद देर रात को युवक नीचे उतरा गया