

दिल्ली में पेट्रोल 105.14 और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और डीजल 101.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
देश में तेल के दाम में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. एक बार फिर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. डीजल के दाम 33 से 38 पैसे वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं. बता दें कि कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो चुकी है. वहीं डीजल व पेट्रोल के दाम में अबतक राहत देखने को नहीं मिल रही है.कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.78 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 96.98 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.40 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 98.26 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है.वहीं सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत मुंबई में देखने को मिल रही है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अब SMS के माध्यम से भी जाना जा सकता है. अगर राज्यों व शहरों के हिसाब से पेट्रोल के दामों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 105.14 और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और डीजल 101.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल कीमत 100 रुपये प्रतिलीटर से अधिक है. इसके लिए आपको Indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है जो आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.