कोंडागांवछत्तीसगढ

लखीमपुर खीरी में किसान की अंतिम अरदास : बस्तर में भी आईफा का कैंडल मार्च

कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// डॉ राजाराम त्रिपाठी राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय किसान महासंघ ( आईफा ) ने अपने कर्मस्थली बस्तर में , अपने साथी आदिवासी किसान भाइयों बहनों के साथ हाल में एक बेहद दुखद ” लखीमपुर खीरी कांड ” में मारे गए किसान भाइयों , पत्रकार साथी रमन कश्यप तथा अन्य सभी मृतात्माओं की परम शांति हेतु कैंडल जलाकर प्रार्थना किया , तथा सभी बिछुड़े साथियों भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की …। डॉक्टर त्रिपाठी ने इस अवसर पर एक वर्चुअल मीटिंग के जरिए अपने साथियों , संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक देश के किसानों को समुचित न्याय नहीं मिल जाता . तब तक किसान खामोश नहीं बैठेंगे । हमारे कुछ किसान साथी मोर्चे पर डटे हैं तो बाकी किसान भाई अपने अपने खेतों में भी डटे हुए हैं . पर इसका यह मतलब नहीं है कि जो किसान भाई अपनी खेती के काम में जुटा हुआ है वह इस आंदोलन के साथ नहीं है . अथवा इन तीनों कानूनों के पक्ष में है .. इस बात को सरकार शायद नहीं समझ पाई है अथवा न समझ पाने का ढोंग कर रही है । हर तरफ से चोट खाए किसानों के लिए यह आर पार की लड़ाई है ।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!