छत्तीसगढ न्यूज धमाका।
फिट इंडिया अभियान’ के तहत लॉन्च किया जा रहा है – रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘फिट इंडिया ऐप’ लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस ऐप को ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत लॉन्च किया जा रहा है और इस मोबाइल ऐप की मदद से आप अपनी फिटनेस पर निगरानी रख सकेंगे। उन्होंने सभी लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने और फिटनेस के लिए हर रोज आधा घंटा समय निकालने का अनुरोध किया। फिट इंडिया ऐप एन्ड्रायड और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “फिट इंडिया अभियान की शुरुआत दो साल पहले की गई थी, जिसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच थी। सभी के लिए हर दिन आधा घंटा फिटनेस की खुराक जरूरी है। यह आधा घंटा हमें दवाओं के खर्च से बचाने वाला है।
क्या है इस ऐप का खासियत?
खेल मंत्री ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से आप कहीं भी फिटनेस एक्टिविटी करें, आप उसकी निगरानी कर सकते हैं और इसके आंकड़ों को देख सकते हैं।
ठाकुर ने कहा कि चलिए हमलोग एक नारा लगाते हैं – फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज। आज 70 फीसदी भारतीय रोज व्यायाम नहीं करते हैं। अगर वो ऐप को डाउनलोड करेंगे, तो रोज इसे देखेंगे और जानेंगे कि उन्होंने कितना पसीना बहाया, कितना खाया, कितना पीया। इस तरह आप अपने हेल्थ को मॉनिटर कर सकेंगे। खेल मंत्री ने इस दौरान खुद स्कीपिंग कर दिखाया कि वो रोज इस नियम का पालन करते हैं और फिट रहते हैं।
इस बीच मौजूद रहे- अवसर पर युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे । इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, अयाज मेमोन और अन्य इस समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। आपको बता दें कि देश को फिट और स्वस्थ बनाने की संकल्पना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की थी। पिछले दो सालों में यह अभियान फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइकलोथॉन और ऐसे अभियानों के जरिए लोगों को जागरुक कर रहा है।