
धनतेरस महत्व
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान धनवंतरि, कुबेर व मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. ऐसे में साफ-सफाई होना जरूरी है. धनतेरस के दिन लोग खरीदारी भी करते हैं जैसे- चांदी या सोने का सामान, घर की सजावट का सामान आदि. धनतेरस के दिन लंबे समय तक काम आने वाली चीजों की खरीदारी करने का चलन है. इस दिन सोना-चांदी और बर्तन खरीदने का प्रचलन है. मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से पूरे साल घर में बरकत रहती है. लेकिन इस बार की धनतेरस और भी ज्यादा खास है क्योंकि आज त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इस योग में खरीदी गईं चीजें 3 गुना लाभ देती हैं.
धनतेरस पर करें ये काम
दिवाली की तरह धनतेरस पर भी दीपदान करने का विधान है. इस दिन संध्या समय पूजन करने के पश्चात अपने घर में तेरह दीपक जलाएं, पहला दिया दक्षिण दिशा में यम के नाम का, दूसरा दिया पूजन स्थान पर मां लक्ष्मी के सामने, दो दीपक मुख्य द्वार पर, एक दिया तुलसी के पौधे में, एक दिया छत की मुंडेर पर और बाकी दीपक घर को कोनों में रख दें.
शुभ मुहूर्त
इस साल धनतेरस पर खरीदी करने का शुभ मुहूर्त 2 नवंबर को सूर्योदय के साथ ही शुरू हो जाएगा और सुबह 11:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान त्रिपुष्कर योग रहेगा. इसके बाद दोपहर 01:30 बजे तक अमृत लाभ रहेगा. यह समय खरीदी के लिए बेहद शुभ है. इसके बाद शाम को 06:16 बजे से रात 10:21 मिनट तक भी शॉपिंग के लिए शुभ समय है