
मुंबई न्यूज़ धमाका /// आर्यन खान से मिलने शाहरुख खान ऑर्थर रोड जेल पहुंचे. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान जेल में एंट्री करते दिख रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही शाहरुख और गौरी से आर्यन खान की वीडियो कॉल पर बात हुई थी. वैसे आज आर्यन खान और दूसरे आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. आमतौर पर इसे फिर से 14 दिन बढ़ाने के लिए आरोपियों को अदालत ले जाया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेशी की जा रही है, इसलिए आर्यन खान की भी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी