
कोंडागांव न्यूज़ जुगानी कैंप पंचायत चूरे गांव मैं भव्य रूप में दुर्गा पूजन का आयोजन श्रीमती पुष्पा राज जी के यहां किया गया पुष्पा राय जी ने पूरे दुर्गा स्वरूपा नौ शक्तियों को एक साथ एक प्रांगण में विराजमान किया है एवं पूरे विधि विधान के साथ गांव वालों के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं पिछले 3 सालों से इसी तरह पूजा का आयोजन कर रही है दुर्गा पूजा बंगी समाज का बहुत बड़ा सर्वश्रेष्ठ पूजा होता है बंगिय समाज के लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं इसी दौरान गांव में इस प्रकार का आयोजन बड़ा सराहनीय है गांव वालों में उत्साह नजर आ रही है इस आयोजन में सम्मिलित हुए श्रीमती पुष्पा राय श्रीमती अमोदिनी राय श्रीमती चंचल गायन श्रीमती प्रभाती हालदार श्रीमती सविता राय श्रीमती गीता हालदार श्रीमती गुलाबी हालदार श्रीमती आलो विश्वास झरना गुलदार और मेला पोद्दार मामूनी शील सरस्वती राय निर्मला श्रीमती मुलीना मंडल श्रीमती ब्यूटी मंडल श्रीमती आशा गुलदार श्रीमती मंजू दास एवं श्री बंटी राय इन सभी लोगों ने मां दुर्गा का पूजन करने का संकल्प लिया