स्थानीय समस्याओं को षासन-प्रषासन के सामने लाकर उन समस्याओं के तत्काल समाधान किए जाने की मांग को लेकर सीपीआई द्वारा धरना प्रदर्षन कर ज्ञापन सौंपने का कार्य जोर-षोर से जारी है। इसी क्रम में 11 अगस्त को जिले के तहसील माकड़ी के उप तहसील बीजापुर अंतर्गत आने वाले ग्राम एरला में एक दिवसीय धरना देकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कोण्डागांव की उप तहसील बीजापुर की अनतपुर शाखा ने महामहिम राज्यपाल व मुख्य मंत्री छग षासन के नाम सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन को उप तहसील कार्यालय बीजापुर में सौंपा गया।
ज्ञापन में है ये मांगे – एरला में एक दिवसीय धरना प्रदर्षन किए जाने के बाद सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर तत्काल उपलब्ध कराया जाय तथा जब तक शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं कराया जाता तब तक शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदाय किया जाय। ग्राम पंचायत एरला में तत्काल नये पटवारी की नियुक्ति की जाय। उप तहसील बीजापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाय तथा उप तहसील बीजापुर को तत्काल पूर्ण तहसील का दर्जा प्रदाय किया जाय। साल बीज संग्राहकों को तत्काल साल बीज क्रय की गई राशि का भुगतान किया जाय। मनरेगा कार्य योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यों का भुगतान तत्काल किया जाय। उप तहसील बीजापुर क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधार कर योग्य व परीशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जाय। बस्तर संभाग के समस्त किसानों को निर्धारित मूल्य पर रासायनिक खाद व बीज तत्काल उपलब्ध कराया जाय। क्षेत्र के सभी जाति वर्ग के लोगों को, जो वन भूमि पर वर्ष 2005 के पूर्व से काबिज काष्त हैं, उन्हें वरियता के आधार पर वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2008 के प्रावधानों के तहत वनाधिकार प्रपत्र तत्काल प्रदाय किया जाए। वे किसान जो 2005 के पूर्व से वन भूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य कर रहे हैं व उन्हें अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2008 के तहत वन अधिकार मान्यता प्रपत्र दिया जाये।
वन विभाग का वृक्षारोपण रोकने की मंाग – गा्रमीणों की काबिज भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधा रोपण किया जा रहा है, उस पर तत्काल रोक लगाया जाय। सीपीआई जिला सचिव तिलक पाण्डे के निर्देष पर सीपीआई षाखा सचिव अंनतपुर जिला कोण्डागांव के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्षन करने एवं ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान बिसम्बर मरकाम जिला अध्यक्ष नौजवान सभा, अनतराम सेठिया, लक्ष्मण महावीर आदिवासी महासभा जिला सचिव, दिनेष मरकाम, नन्दू नेताम, लाल कुमार सोरी, नरेंद्र कुमार शोरी, जगन्नाथ पोयाम, सोनसाय नेताम, अज्ञानाथ नेताम, हरिहर एलमा, रैयबारू पोयाम आदि सहित अन्य कम्युनिश्ट उपस्थित रहे।