जिला स्तर पर शतरंज की प्रतिभाओं को आगे लाने उन्हें प्रोत्साहित कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में आज 8 अगस्त को जिला कोंडागांव शतरंज संघ का गठन किया गया। जिसमें अपने अध्ययन समय मे इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर में लगातार कॉलेज चैम्पियन रहे उमेश मंडावी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। तथा बृजेश तिवारी सचिव बनाये गए । कोंडागांव के शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी कपिल जैन व हरेन्द्र मानिकपुरी व मधु तिवारी का चयन नेशनल ऑर्बिटर निर्णायक के प्रशिक्षण के लिए किया गया है । जिससे जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए बाहर से ऑर्बिटर न बुलाना पड़े। सर्वसम्मति से लोकेश गायकवाड़ व मधु तिवारी को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं।
चयनित पदाधिकारियों में सामिल है ये – चंद्रकांत सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष, हर्ष लाहौटी सहसचिव, कु वर्षा तिर्की सहसचिव, भूपेंद्र नाग सहसचिव, हरेंद्र मानिकपुरी कार्यकारी सदस्य, वीनू रज्जाक कार्यकारी सदस्य, मनीष साहू कार्यकारी सदस्य, रमाकांत सिन्हा कु..प्रेमलता ध्रुवे योगेश खापर्डे सैयद तौसीम आलम हुकेष्वर वर्मा कनिस साहू गौरव पोयाम, शत्रुघ्न बघेल बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।