फर्टिलाइजर घोटाले मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलो के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया गया है
नई दिल्ली न्यूज़ फर्टिलाइजर स्कैम मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी करके तलब किया है. ईडी ने अग्रसेन गहलोत को आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय बुलाया है. फर्टिलाइजर स्कैम मामले में उन्हें बुलाया गया है. ईडी अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर चुकी है राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर कथित उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय पिछले साल जुलाई में छापेमारी की थी. यह मामला उर्वरक के निर्यात को लेकर कथित घोटाले से जुड़ा है. भारतीय जनता पार्टी ने नवंबर 2017 में अग्रसेन गहलोत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2007 और 2009 के बीच, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने सब्सिडाइज़्ड फर्टिलाइज़र यानी उर्वरक का निर्यात किया था गहलोत के भाई पर क्लोराइड पोटाश के निर्यात का आरोप है. इस उर्वरक का निर्यात प्रतिबंधित है. देश में क्लोराइड पोटाश को आयात करती है और फिर इसे सब्सिडाइज़ रेट पर किसानों को बेचा जाता है आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007-09 के बीच में जब वो IPL के ऑथराइज्ड डीलर थे, तब सब्सिडाइज्ड रेट पर खरीदा और किसानों को बांटने के बजाय कुछ कंपनियों को बेच दिया, जिन्होंने फिर इसे इंडस्ट्रियल सॉल्ट का नाम देकर मलेशिया और सिंगापुर को निर्यात कर दिया
अगला न्यूज़ – यूपी में गन्ना किसानों को सरकार ने दी राहत