
नई दिल्ली रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने बनारस में किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुए के दौरान यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि लखीमपुर खीरी केस में पीड़ित परिवारों को पैसे की नहीं बल्कि न्याय चाहिए. लेकिन पीड़ित किसान परिवारों को यूपी में इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है. कांग्रेस महासचिव ने ये भी आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों पर ही कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि हाथरस केस में भी न्याय नहीं हुआ था प्रियंका ने कहा कि किसान के बेटे ही सीमा पर देश की हिफाजत भी कर रहे हैं. देश को आजादी भी न्याय के सिद्धांत के आधार पर ही मिली है. तमाम कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाने से भी किसान परेशान हुए हैं. देश में बेरोजगारी चरम स्तर पर पहुंच गई है