
दुर्ग न्यूज़ धमाका /// सीएम भूपेश बघेल के एसपी, आईजी बैठक में हुक्का पर प्रतिबंध की कार्रवाई के सख्त निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है.कई हुक्काबारों पर सील की कार्रवाई है. अभी भी कार्रवाई जारी है. भिलाई के जुनवानी मॉल में पुलिस पहुंची है. कई सेंटर्स ने पहले से बंद कर दिए.हुक्काबार और कैफों में कार्रवाई जारी है. दुर्ग पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दुर्ग-भिलाई के 18 कैफों को सील कर दिया है