छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
आज तीन सितम्बर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल के प्रकरण क्रमांक 192/2009 एवं थाना केशकाल के अपराध क्रमांक 105/2006 धारा 454, 380 भादवि. के मामले में वर्ष 2006 से फरार स्थायी वारंटी चन्द्रभान सिंह पिता चैन सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी डिहीपारा बोरगांव थाना केशकाल कोण्डगांव को आज 03 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल के समक्ष पेश कर जेल वारंट बनने से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।