छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
आज फरसगांव शिक्षकों के 52 संघ द्वारा एक होकर अपनी मांग के लिए हुंकार भरी। अपने 14 सूत्री मांग को लेकर 52 विभाग के सरकारी कर्मचारियों ने 1 दिन की अवकाश लेकर कार्यालयों में कामकाज नहंी किया। जिसमें 16 प्रतिषत डीए की मांग शासन के समक्ष प्रमुखता से रखी गयी है। और बाकी सभी मांग जल्द पूरा करवाने के लिये कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया तथा कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर हमारी मांग समय पर पूरी नहीं होती है तो आगे अनिश्चितकालीन आंदोलन हो सकता है। इस आंदोलन में सम्मिलित हुए शिक्षक फेडरेशन के भास्कर वर्मा फेडरेशन के महामंत्री योगेश्वर साहू महेंद्र पांडे सहायक शिक्षक अध्यक्ष महेंद्र पटेल सह शिक्षा सचिव प्रसाद पांडे एवं पदाधिकारी कर्मचारी विभाग के अध्यक्ष सचिव एवं सभी सदस्य सामिल हुये। मांगों के संबंध में सहायक शिक्षकों एवं सहायक चिकित्सा अधिकारियों का ग्रह भाड़ा भत्ता वेतन विसंगति पदोन्नति क्रमोन्नति समयमान वेतनमान के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम से अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस आंदोलन को सफल बनाने में शिक्षकों का बडा योगदान दिखा।