छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
एक नाबालिक को षादी का झांसा देकर कई माह तक अनाचार करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पीडित नाबालिका के चाचा ने देते हुये बताया कि आरोपी ने कई माह तक उसकी भतीजी का दैहिक षोषण किया जिससे पीडिता को छ माह का गर्भ ठहर गया हैं।
अनाचार के साथ ही दी जान से मारने की धमकी – 11.08.2021 को फरसगांव क्षेत्र के रहने वाली प्रार्थिया के चाचा ने फरसगांव थाना में लिखित षिकायत दी कि उनकी नाबालिक भतीजी को आरोपी देवराज कुंवर पिता स्व. मोहन लाल कुंवर जाति कलार निवासी आंवरी थाना केषकाल द्वारा बहला फुसलाकर षादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से अब तक लगातार षारीरिक षोषण किया गया। जिसके कारण पीड़िता 6 माह की गर्भवती हो गयी। गर्भवती होने की बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है। प्रार्थियां के आवेदन पर प्रथम दृष्टया देवराज कुंवर के विरूद्व अपराध धारा 363, 366, 376 (2)(ढ) 506 भादवि, पाक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध घटित किया जाना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
बहीगांव बाजार से आरोपी किया गया गिरफ्तार – मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के मार्गदर्षन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव मणीषंकर चंद्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह के हमराह टीम गठित कर देवराज कुंवर पिता स्व. मोहन लाल कुंवर (34) जाति कलार निवासी आंवरी थाना केषकाल को लगातार पता साजी की गयी। और आरोपी देवराज कुंवर को ग्राम बहीगांव बाजार से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। वैधानिक कार्यवाही करने के पष्चात् आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज 03 सितम्बर को न्यायालय कोण्डागांव में पेष किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
टीम में सामिल रहे ये –इस प्रकरण में निरीक्षक हरिनंदन सिंह, उनि प्रमोद कतलम सउनि रूकमणी मण्डावी, प्रआर 47 धनसिंह यादव ,आर. पंचू मरकाम, प्रेममरकाम ,घासू मरकाम व अन्य कर्मचारी षामिल रहे।