सफलता उन्हें ही मिलती हैं जिनके हौसलों में जान होती है। केरल के एक छोटे से कस्बे पय्यानूर की रहने वाली आर्य राजगोपाल ने कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। आर्या राजगोपाल को आईआईटी कानपुर में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला मिल गया है।
केरल न्यूज़ धमाका /// केरल में पिछले 20 साल एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले राजगोपाल की बेटी आर्या को आईआईटी कानपुर में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश मिला है। पिता ने अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी तो बेटी ने भी पिता को गिफ्ट के रूप में दिल लगाकर पढ़ाई की और इस उपलब्धि को हासिल किया। आर्या के पिता 51 वर्षीय राजगोपाल साल 2005 से पय्यानूर में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं।
बेटी ने पढ़ाई के रूप में पिता को दिया उपहार
ट्वीट में बताया गया कि कैसे निश्चित रूप से और धीरे-धीरे पिता ने अपनी बेटी के सपने को शिक्षा के रूप में पूरा किया और कैसे बेटी ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर अपने करियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आर्या बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थीं। उन्होंने हाई स्कूल में 100 पर्सेंट और हायर सेकेंडरी में 98 पर्सेंट हासिल किया था।
राजगोपाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुझसे मेरी बेटी के साथ एक तस्वीर मांगी थी, क्योंकि उन्हें यह बहुत प्रेरणादायक लगा कि एक पेट्रोल पंप अंडेंटेंट की बेटी ने कम आय वाले परिवार से होने के बावजूद एकेडमिक रूप से इतनी बड़ी प्रगति की है।’ यह तस्वीर और कहानी सबसे पहले पेट्रोल पंप के डीलरों के व्हॉट्सऐप ग्रुप में शेयर की गईं। इसके बाद इसे ट्वीटर पर साक्षा किया गया।राजगोपाल ने बताया, ‘मेरी पत्नी एक निजी फर्म में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती है। हमारी आय बहुत कम है और हम इस बात पर विशेष ध्यान देते हैं कि हमारी बेटी ने अच्छी पढ़ाई की। हम भाग्यशाली थे कि उसने बहुत मेहनत से पढ़ाई की और योग्यता के माध्यम से अपने अकादमिक करियर के कई चरणों से गुजरी।”
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आर्या राजगोपाल और उसके पिता की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में पिता और बेटी एक पेट्रोल पंप पर खड़े हुए दिख रहे हैं। हरदीप सिंह पुरी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल को छूने वाली घटना, आर्या राजगोपाल ने अपने पिता श्री राजगोपाल जी और देश के ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े हम सभी लोगों को गौरवान्वित कर दिया है