जिले में मिश्रित कृषि को प्रोत्साहन देकर किसानों की आय में वृद्धि करने के लिये कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार विकासखण्ड कोण्डागांव के सुदूर ग्राम कोंगेरा एवं तेलगा में बहुउद्देश्यीय पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ शिशिरकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित।
षिविर में 53 पशुओ का ईलाज किया गया– इस शिविर में 65 पशुपालकों के 329 पशुओं का संक्रामक बीमारियों मुख्यतः गलघोंटू व एकटंगिया रोग के विरुद्ध टीकाकरण किया गया तथा 13 पशुपालकों के 53 पशुओं का उपचार कर औषधि वितरण किया गया। तत्पश्चात् आयोजित ग्राम सभा में प्रभारी नोडल पशुचिकित्सा विभाग विकासखंड कोण्डागांव डॉ नीता मिश्रा द्वारा सभी ग्रामवासियों को न केवल पशुपालन से संबंधित विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
निःषुल्क बनाये जायेगे पशुओ षेड– मनरेगा अंतर्गत निःशुल्क बनाये जाने वाली मुर्गी शेड, बकरी शेड, सुकर शेड एवं गौपालन के लिए पक्का शेड निर्माण की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें ग्रामवासियो ने अधिक रुचि दिखायी।
इसके अतिरिक्त छतीसगढ़ शासन कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के उद्देश्य एवं लाभ पर चर्चा करते हुए गौठान के महत्व पर प्रकाश डाला।
मौजूद रहे ये- इस प्रकार शिविर में पशुपालन के माध्यम से सर्वांगिण विकास के लिए गांव के लोगांे को जागरूक करने का प्रयास किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत कोंगेरा राजमन नेताम, सिदराम नेताम, चैतू शोरी ग्राम तेलगा, प्रभारी विकासखंड नोडल अधिकारी डॉ नीता मिश्रा, एवीआरओ पशु औषधालय बयानार मिथलेश नेताम, एवीआरओ पशु चिकित्सालय कोण्डागांव इंद्रजीत पांडेय, सचिव ग्राम पंचायत कोंगरा मनोज सेठिया, ड्रेसर रामु राम कश्यप सहित प्रशिक्षु एवीआरओ सुकूराम, हीना एवं मौसमी सहित गांव के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।