सरकारी राशन दुकानों में न्युनतम दर पर राशन नही मिला साथ भी जुलाई माह में मुफ्त राशन लेने से भी वंचित हुये 4898 पंजीकृत कार्ड धारी जिले की 359 शासकीय उचित मुल्य की दुकानों में प्रतिमाह खादयान वितरण किया जाता है। इसमें से सेवा सहकार समितियों के द्वारा 46 राशन दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 24.07.2021 से वो बिना बतायें अनिश्चित काल धरने पर चलते गये जिसके चलते 4898 लोग खादयान लेने से हो गये वंचित अधिकारी की माने तो अब वो राशन हो जायेगा लेप्स । नियम की अनेदखी पडेगी भारी छ.ग. खादय सुरक्षा अधिनियम 2012 के तहत किसी भी हितग्राही को खादयान से वंचित नही किया जा सकता है इसके बाद भी सेवा सहकारी समितियों द्वारा खादयान वितरण अति आवश्यक सेवा बिना सुचना के बाधित की जारही है अकेले लंजोडा पंचायत में ही 370 लोग हो गये राशन लेने से वंचित इसमें वहां की सरपंच भी शामिल । अनिता नेताम सरपंच लंजोडा मैने स्वयं भी राशन नही उठाया है दुकाने 24 जुलाई से बंद है हमें भी इसकी कोई जानकारी लेम्पस द्वारा पंचायत को नही दी गयी है। लोग राशन दुकान के चक्कर काट वापस जा रहे है। भुपेन्द्र मिश्रा जिला खाद्य अधिकारी हमें किसी भी प्रकार की कोई सूचना लेम्पस द्वारा नही दी गयी है अगर सूचना दी जाती तो हम राशन वितरण की व्यवस्था दुसरी दुकानों के माध्यम से करवाते छग खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 का उल्लघन किया गया है । हमने पुरे मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को दे दी है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा दोषी जहा भी होगंे उप पर सख्त कार्यवाही होगी हमने जुलाई माह का राशन 10 अगस्त तक वितरण अनुमती के लिए शासन को पत्र लिखा है । और पुरे मामले की जांच करवा रहे हैं।
