

जशपुर न्यूज़ जिला में अस्पताल के सामने एक बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि एक साइकिल सवार वृद्ध तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। वृद्ध साइकिल से अपने घर जा रहा था।मृतक जशपुतर शहर का ही रहने वाला बताया जा रहा है।स्थानीय लोगो के द्वारा ट्रक का पीछा किया जा रहा है लेकिन ट्रक अभी तक पकड़ से बाहर है।बताया जा रहा है ट्रक की ठोकर से मृतक के सिर का भेजा बाहर आ गया था।
ख़बरें और भी है …………महंत नरेंद्र गिरि ने फांसी के लिए शिष्य से मंगवाई नायलॉन की रस्सी, सल्फास खाकर खुदकुशी की योजना भी बनाई थी