बीजापुर न्यूज़ धमाका /// नक्सलियों ने यहां एक भाजपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कुटरू थाना क्षेत्र के आडावाली ग्राम पंचायत के सरपंच पति घनश्याम मंडावी की ताडमेल गांव में नक्सलियों ने की गोली मारकर हत्या की है। यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। इलाके के ASP पंकज शुक्ला ने की इस घटना की पुष्टि की है। नक्सलियों ने जिस युवक को गोली मारी है वह पूर्व जनपद अध्यक्ष और भाजपा नेता का बड़ा बेटा है।
ALSO READ : 100 किलो सफेद चंदन की लकड़ी जब्त, फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस