आज 25 अगस्त को जनपद पंचायत माकड़ी मकड़ी में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती मोती बाई नेताम, उपाध्यक्ष गौतम कुमार साहू के द्वारा की गई। शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये समस्त विभागों को कार्य समय पर करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देशित किया गया। एक माह में पूर्ण होगें स्टाप डेम – मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा में सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने जमकर अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगाई। मनरेगा अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन, स्टॉप डेम सहित अन्य कार्य विगत वर्षों से अपूर्ण स्थिति में है जिसे तत्काल 1 महीने के अंदर पूर्ण करने के लिये आदेशित किया गया है।
जन समस्याओं पर हुआ गंभीर चिंतन मंथन – वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड ,नवीन राशन काडर्, सामुदायिक वन अधिकार पत्र, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, तथा ग्रामीण अंचलों पेयजल की समस्या समस्याओं को विभागीय कर्मचारी को अवगत करा कर जल्द निराकरण करने कहा गया है। गौतम साहू उपाध्यक्ष ने सर्व विभाग प्रमुखों को निश्चित समय अनुसार समय पर कार्य पूर्ण करने कहा है। शिक्षा विभाग द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों की सूचना एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य का भूमि पूजन कराने के लिये ,कृषि एवं उद्यान विभाग के कर्मचारियों को अधिक कीमत पर खाद एवं बीज विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हुआ जिसे जल्द ही उचित मूल्य में विक्रय ना करने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही करने कहा है। शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक वितरण गणवेश वितरण की जानकारी की समीक्षा की गई।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोतीबाई नेताम, , उपाध्यक्ष गौतम साहू , जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमलाल वट्टी विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर, सगराम मरकाम, सांसद प्रतिनिधि चंद्र बघेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुंद सलाम ,तहसीलदार विजय मिश्रा आरईएस एसडीओ वीरेंद्र कुमार बारे व जनपद सदस्य गण एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।