सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक माकड़ी में 5 सितम्बर को प्रदेश स्तरीय पदयात्रा में शामिल होने के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन का आवश्यक बैठक आयोजित किया गया । जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष बज्जू राम नेताम, उपाध्यक्ष अर्जुन मरकाम, अमृतलाल साहू ,सचिव जागृत कुमार ध्रुव, रोशन कुमार सोनी, बाबूलाल पांडे, मोहर धन ध्रुव, रघुनाथ नेताम, नर सिंह सोरी, अमित कुमार वर्मा, मनोज कुमार मरकाम, मनोज नेताम, सालिक राम नाग, शत्रुघ्न भंडारी, श्यामलाल सोरी, बुकलूराम सोरी, सुखनाथ मरकाम, हीरालाल नेताम, देव लाल मरकाम, हेम देव सोम, पुरुषोत्तम कश्यप, पुनारद सोम, रेनू राम मरकाम, धनसाय मरकाम, खिलावन नेताम, त्रिलोचन नाग, श्रीमती माधवी साहू , कुंती मरकाम, पिंगला चौहान, जयश्री नेताम, आदि समस्त सहायक शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में विकासखंड माकड़ी के समस्त संकुल से सभी सहायक शिक्षक 5 सितम्बर 2021 को अपनी मूलभूत मांग वेतन विसंगति को लेकर राजधानी रायपुर में पदयात्रा में शामिल होने के होने के लिए विकासखंड स्तर पर योजनाएं बना रहे है। एवं प्रत्येक संकुल से समस्त सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर के लिये 5 तारीख को कूच करेंगे। जिसके लिए आगामी 1 सप्ताह के अंदर प्रत्येक संकुल से रणनीति बनाकर सभी सहायक शिक्षकों की संख्यात्मक जानकारी एकत्रित की जायेगी।
0 151 1 minute read