साप्ताहिक बाजार स्थल बड़ेकनेरा से की षुरुआत।
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जिला परिषद् कोण्डागांव द्वारा ग्राम बड़े कनेरा के साप्ताहिक बाजार स्थल से जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम की षुरुआत कर दी गई है। सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे के निर्देषानुसार ग्राम बडेकनेरा में आयोजित किए जा रहे जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम में दिनेश मरकाम , बिसम्बर मरकाम जिला अध्यक्ष एआईवायएफ, जयप्रकाश नेताम जिला सचिव एआईवायएफ, नामेराम पाण्डे, कुमार मंडावी, लाल कुमार सोरी, शिवलाल पोयाम, कुंवर सिंह, सुखराम बघेल, ललित कुमार नाग, करनराम पांडे, अमरसिंह नेताम, राम पांडे, प्रेमसिंह, रामेष्वर पोयाम आदि अन्य कम्युनिष्ट मौजूद रहे।
संविधान को पहुचायेंगे जनजन तक – साप्ताहिक बाजार में आए ग्रामीणजनों को भारत का संविधान में निहित प्रावधानों की जानकारी देकर ग्रामीणजनों को अपने कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरुक करने का प्रसास किया गया। तथा ग्रामीणजनों से उनकी स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली। उनके समाधान के लिए विधि सम्मत जानकारी भी दी। सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे ने ग्राम बड़े कनेरा के साप्ताहिक बाजार स्थल से जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम की षुरुआत करने के उद्देष्य पर प्रकाश डालते हुये बताया कि अधिकांष लोगों को 26 जनवरी 1950 से देष में लागू किए गए भारत का संविधान की जानकारी ही नहीं है और जिसका ही परिणाम है कि आम जन विभिन्न समस्याओं को लेकर परेषान होते नजर आ रहे हैं। वर्तमान समय की मांग है कि प्रत्येक आमजन भारत का संविधान में उल्लेख किए गए तथ्यों, आमजनों के कर्तव्यों व अधिकारों को जाने।
आम लोगों तक संविधान पहुचाने की पहल – सीपीआई कोण्डागांव ने आमजनों, ग्रामीणजनों को भारत का संविधान से रुबरु कराने की मुहिम छेडी है, जो कि निरंतर तब तक जारी रहेगा, जब तक कि जिले का प्रत्येक आमजन भारत का संविधान में उल्लेखित तथ्यों को पूरी तरह से न समझ लेवें।