बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना उजागर हुई है। यहां चार हैवानों ने महज पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपने ही गांव की एक बच्ची को उठा लेजाकर गैंगरेप किया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के गांव महंमद निवासी बच्ची सांई मंदिर से घर लौट रही थी, तभी नाबालिग को चार युवकों ने किडनैप कर खेत की ओर ले गए और खार में दो युवक आने जाने वालों पर नजर रखते रहे और दो ने बच्ची के साथ गैंग रेप किया।
उनके चंगुल से छूटकर किसी तरह घरी पहुंची बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तब जाकर पुलिस ने इस जघन्य अपराध के खिलाफ तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा। तोरवा थाना पुलिस ने महमंद गाँव निवासी सूरज यादव, महेश पासी, सूरज सूर्यवंशी व दीपक निषाद को गिरफ्तार किया है।