आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कार्य कर रहीं स्वसहायता समूह की महिलाओं से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का ऑनलाईन आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के सफल कार्ययोजना के साथ आजीविका के क्षेत्र में नवाचार अपनाने वाले महिला समूहों से सीधा संवाद कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को इस प्रकार नवाचारों को अपनाकर आजीविका के नये आयामों को प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया ।
जिप के सभागार में हुआ आयोजन – इस कार्यक्रम में ऑनलाईन माध्यम के द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं सीईओ डीएन कश्यप जिले के विभिन्न स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।
महिलाओं ने बताया ये – इस कार्यक्रम में सम्मिलित स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री संवाद द्वारा नवाचारों को जानने के साथ कार्य करने के लिए नई ऊर्जा भी प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त सभी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, स्वॉन नेटवर्क द्वारा एवं निजी मोबाईलों पर प्राप्त लिंक द्वारा जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने इस कार्यक्रम को देखा एवं प्रेरणा ली।