’
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी पर जिला भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध दर्ज किया है । जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन मे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि हम प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का अपमान सहन नहीं कर सकते । उनकी तुलना फूलन देवी से की गई है । हम फूलन देवी का भी सम्मान करते हैं लेकिन डी पुरंदेश्वरी एक सभ्य राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनकी इस तरह से तुलना करने को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते । कवासी लखमा को माफी मांगनी चाहिए ।
कांग्रेस करती रही है महिलाओं का अपमान – महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता नेताम ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के इतिहास के अनुरूप है वे हमेशा से ही महिलाओं का अपमान करते आ रहे है । सत्ता के मद में चूर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा एक महिला के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करना उनकी घटिया सोच और संस्कार का परिचायक है । जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से उक्त मंत्री द्वारा बेतुका बयान दिया जा रहा है । मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए एवं अनर्गल बयान बाजी छोड़ प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठाने के लिए बेहतर कार्य करने चाहिए ।
मौजूद रहे ये – इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, लक्ष्मी धु्रव, इना श्रीवास्तव, रेखा साहू व अन्य महिला मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे ।
अटल सदन में कोण्डागांव महिला कोण्डगांव भाजपा की बैठक