
बिलासपुर न्यूज धमाका – बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को बिलासपुर पहुंचे शास्त्री ने कहा कि भारत में सबसे अधिक धर्मांतरण का खतरा बस्तर क्षेत्र में है। इसे रोकने के लिए वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालेंगे। इसके साथ ही जशपुर में एशिया के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा का आयोजन करने की भी घोषणा की।
मीडिया से बातचीत में पं. शास्त्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ की भूमि भगवान श्रीराम की ननिहाल है, यहां आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई।” उन्होंने बस्तर में माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया।
नक्सलियों से अपील – “मुख्यधारा में लौटें”
पं. शास्त्री ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि “भारत को भारत रहने दें। मुख्यधारा में लौटकर भारतीय संस्कृति के साथ कदम मिलाएं। भारत एक अखंड हिंदू राष्ट्र बनेगा, यह हमारा संकल्प है। हमने इसकी योजना बना ली है और संतों का कमंडल अब बागेश्वर धाम से निकल चुका है।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
प्रमुख बिंदु:
- बस्तर को बताया धर्मांतरण का सबसे संवेदनशील क्षेत्र
- छत्तीसगढ़ में धर्म-संरक्षण के लिए पदयात्रा का ऐलान
- जशपुर में चर्च के सामने कथा करने की घोषणा
- नक्सलियों से भारत की मुख्यधारा में लौटने की अपील
- भारत को “हिंदू राष्ट्र” बनाने का दोहराया संकल्प