
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- इसमें विभिन्न प्रकार के कैपिटल निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है चाहे वह पीएम आवास योजना हो,नई रेलवे की योजनाएं हो,ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर हो,50 नए एयरपोर्ट पुराने वाहनों को बदलने के लिए सहायता हो इससे रोजगार, व्यापार उद्योग,ट्रांसपोर्ट सहित सभी में विकास होगा और देश की जीडीपी नई ऊंचाई को छू लेगी एमएसएमई में जो फेल हो चुके हैं उनके लिए नई योजना 95 पर्सेंट पूंजी लौटाने की है जोकि msme के लिए अच्छी बात है आयकर स्लैब में बढ़ोतरी की गई है जिससे आय पर कम टैक्स लगेगा। ऑडिट का स्लैब दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया गया है यह एक अच्छी शुरुआत है मुफ्त अन्न योजना अगले 1 वर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है इससे राइस मिल व्यवसाय के लिए अच्छी बात है