

मुंबई न्यूज़ अमरावती जिले की वर्धा नदी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक नाव पलटने पर एक ही परिवार के 11 लोग नदी में डूब गए। इनमें से एक बच्ची सहित 3 शव बरामद किए जा चुके हैं। 8 अभी लापता हैं। पुलिस और प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं।पुलिस के मुताबिक हादसा अमरावती के हतराना गांव में सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। यह परिवार दशाकर्म अनुष्ठान करने नदी किनारे गया था इस दौरान ही नाव पलट गई। नाव 11 लोगों का वजन नहीं उठा पाई और पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय विधायक देवेंद्र भुयार मौके पर पहुंच गए।