विडियो हो रहा है वायरल
मध्यप्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्यप्रदेश के डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा का जिसमें वो एक युवक से थूक साफ करवाते नजर आ रहे हैं दरअसल एक युवक ने अस्पताल के पार्किंग परिसर में गुटखा खाकर थूक दिया. कलेक्टर साहब की नजर उस पर पड़ गई कलेक्टर ने गुस्से में युवक के हाथ से ही थूक साफ करवाया उससे उठक-बैठक भी लगवाई यह घटना मंगलवार की दोपहर की है. कलेक्टर रत्नाकर झा जिला अस्पताल के अचानक निरीक्षण पर निकले थे जहां उन्होंने ऑक्सीजन गैस प्लांट, सोनोग्राफी मशीन कक्ष सहित वैक्सीनेशन की जानकारी सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी से ली इसी दौरान उनकी नजर अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र से गुजरते समय एक युवक पर पड़ गई, जो गुटखा खाकर जमीन पर थूक रहा था. यह देखा कलेक्टर साबह गुस्से में तिलमिला गए. उन्होंने उसे कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कहा. उसके बाद में उसी युवक से थूक भी साफ करवाया. युवक अपने रूमाल से थूक साफ करने वाला था, लेकिन कलेक्टर झा ने उसे उसी के हाथ से थूक साफ करवाया घटना के बाद कलेक्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोई इसे अच्छा बता रहा है, तो कोई बुरा कर रहा है. लेकिन क्या कलेक्टर साहब ने हाथ से थूक साफ करवा कर सही किया है ? वाकई में यह कितना जायज है ? या फिर युवक को जुर्माना भी लगाया जा सकता था