बलरामपुर न्यूज़ ऑटो चालक रामचंद्रपुर से सवारी लेकर रामानुजगंज जा रहा था. इसी बीच ग्राम पंचायत कालिकापुर से जब गुजर रहा था तो सड़क किनारे एक बड़ा कुआं था और बरसाती घास से कुआं ढका हुआ था. उसी कुएं में ऑटो जा गिरा और घटना के तुरंत बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई रामचंद्रपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी पुलिस द्वारा बाकी लोगों को बाहर निकाला गया
ख़बरें और भी है …………राजस्थान सड़क दुर्घटना, परीक्षा देने जा रहे 6 यात्रियों की मौत