
वहीं इस मामले में देर रात 5 अन्य लोगों- नुपुर सतीजा, इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत चोकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन पांचों को आज यानी सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
NDPS सेक्शन 27 के तहत हुई आर्यन की गिरफ्तारी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में शनिवार को क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापेमारी कर आर्यन सहित कई लोगों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद रविवार को आर्यन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी के मुताबिक, आर्यन खान को ड्रग्स कंजम्पशन के मामले में एनडीपीएस सेक्शन 27 के तहत गिरफ्तार किया गया।
एनसीबी अब नहीं मांगेगी आर्यन की और कस्टडी?
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी अब आर्यन खान की और कस्टडी नहीं मांगेगी। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स के साथ पकड़े गए आर्यन को एनसीबी ने रविवार को एक कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें एक दिन की कस्टडी में भेज दिया गया था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही सोमवार को आर्यन को ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा जाएगा, उनके वकील जमानत की अर्जी दे देंगे।
NCB दफ्तर के सेल में बीती रात
बता दें कि रविवार को कोर्ट में करीब एक घंटे तक चली सुनवाई में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा के वकील ने अपना पक्ष रखा। वहीं, एनसीबी ने भी अपनी दलीलें दीं, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक दिन यानी 4 अक्टूबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। तीनों रविवार रात को एनसीबी के ऑफिस में बने सेल में बीती। मुंबई में क्रूज पर एक रेव पार्टी में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज जमानत मिल सकती है। आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। तीनों को सोमवार यानी 4 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था। आज आर्यन की कस्टडी खत्म हो जाएगी और उनके वकील जमानत की अर्जी देंगे, जिस पर सुनवाई होगी।आर्यन खान के केस की पैरवी सतीष मानशिंदे कर रहे हैं। उन्होंने ही रिया चक्रवर्ती की भी पैरवी की थी।