गोठानों को मल्टी एक्टीविटी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए ग्राम आंवराभाटा में स्थित गोठान का बुधवार को जिला पंचायत सीईओ देवनारायण कश्यप ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोठान का निरीक्षण करते हुए गोठान में वैट टैंक, वर्मी टांका, पानी टंकी, सीपीटी, कोटना नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सचिव रूपसिंह प्रधान को निलंबित करते हुए तकनीकी सहायक को गोठान में अपर्याप्त सुविधाओं एवं मल्टी एक्टीविटी सेंटर के रूप में कार्य करने के लिए व्यवस्थाएं न करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के संबंध में संतुष्टिप्रद जवाब न प्राप्त होने पर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
चुरेगांव सचिव को षाॅकाॅज नोटिस – जिला पंचायत सीईओ डीएन कष्यप ने गोठान समिति के सदस्यों एवं कार्याधीन स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी गोठान के विकास के संबंध में चर्चा की एवं गोठान को विकसित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात की। इसके अतिरिक्त उन्होंने चुरेगांव पहुंच गोठान कार्यों में धीमी गति के लिये सचिव रमेश नेताम को भी कारण बताओ नोटिस दिया।
जिपं सीईओ ने कोण्डानार मार्ट का किया दौरा– जिला पंचायत सीईओ द्वारा फरसगांव नगर पंचायत के समीप जिले की स्व-सहायता समूहों एवं उड़ान आजीविका की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए बनाये गये कोण्डानार मार्ट का निरीक्षण किया। इस केन्द्र के माध्यम से आम जनता को जिले में निर्मित उत्पादों को लोगों तक उपलब्ध कराया जा रहा है। इस केन्द्र के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के साथ उनके प्रदर्शन का भी कार्य किया जाता है।
सभी विकासखण्डों में खोले जायेगें कोण्डानार मार्ट – इस प्रकार के उत्पादों के विक्रय के लिये सभी विकासखण्डों में कोण्डानार मार्ट खोले जाने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा निर्देशित किया गया है। इस दौरान डीडी पंचायत बीआर मोरे, सीईओ जनपद पंचायत केशकाल शिवलाल नाग, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा त्रिलोकी अवस्थी सहित अन्य अधिकारी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।