धमतरी न्यूज़ धमाका – आरोपी केवल राम ध्रुव पर आरोप है कि उसने फर्जी पासबुक तैयार कर, लेनदेन में धांधली कर भारतीय डाक विभाग को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। मामला तब सामने आया जब धमतरी डाकघर के उप संभागीय निरीक्षक परमेश्वर कुमार साहू ने 1 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में बताया गया कि पेण्ड्रा निवासी और पूर्व ग्रामीण डाक सेवक, केवल राम ध्रुव, जो शाखा डाकपाल बिरझुली (मगरलोड) में तैनात था, ने कुंती बाई, ऐश्वर्य कुमार, यशोदा, चंदा बाई, कला बाई और शांति बाई के नाम पर फर्जी पासबुक जारी की। इसके साथ ही उसने हितग्राही येजस्वी कुमार ध्रुव, रेखा बाई, संतोषी बाई और राम बाई के पासबुक में भी लेनदेन में गड़बड़ी कर लगभग 7 लाख 29,800 रुपये का गबन किया।
पुलिस जांच के दौरान आरोपी के नियुक्ति आदेश, जांच रिपोर्ट, फर्जी पासबुक, और डाकघर बिरझुली के लेखा रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। पूछताछ में केवल राम ध्रुव ने स्वीकार किया कि उसने पुराने पासबुक के पृष्ठों को फाड़कर नष्ट किया और फर्जी पासबुक जारी की, जिसके माध्यम से उसने पीड़ितों के जमा किए गए पैसे का गबन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेज दिया है।